/bollyy/media/media_files/uploads/2022/03/Capture-69.jpg)
Well-known actor from Bhojpuri cinema and BJP MP from Gorakhpur MR Ravi Kishan lost his elder brother today, his brother Ramesh Shukla has passed away and breathed his last in a Delhi hospital on Wednesday as he was battling a serious illness for a long time.
Let us tell you that actor Ravi Kishan has given this information on his social media account, he wrote दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l कोटि कोटि नमन l ओम शांति ?
दुःखद समाचार..!
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs
Both Bollywood Industry and Bhojpuri industry are condoling the death of Ravi Kishan's elder brother, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has also expressed his grief by tweeting and said " मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने गोरखपुर के मा. सांसद श्री रवि किशन जी के अग्रज श्री रमेश शुक्ला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।ॐ शांति!
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने गोरखपुर के मा. सांसद श्री रवि किशन जी के अग्रज श्री रमेश शुक्ला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 30, 2022
महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ॐ शांति!